नंदप्रयाग घाट गिरी बगड़ बैंड पर ग़दर पर खन्न माफिया की मौज प्रशासन मौन।
Report- VOM CHAMOLI
नंदप्रयाग घाट रोड पर अवैध रूप से पत्थर निकालकर बेचे जा रहे हैं काफी समय से सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है तहसील प्रशासन नंदप्रयाग कोई कार्रवाई नहीं करता है साथ में ही जिले के खनन अधिकारी मैं किस आधार पर इनको परमिशन दी है पता नहीं परंतु फिर भी लगातार अवैध रूप से गिरी बगड़ बैंड पर ग़दर एस पीडब्ल्यूडी रोड पर पत्थर निकाल कर के इकट्ठा किए हैं जहां पर लगातार गाड़ी वालों को दिक्कत हो रही है इस संबंध में जब जानकारी जुटाई गई अब अन्य प्रशासन को जानकारी दी गई तो कोई कार्य कार्रवाई करने को राजी नहीं है चमोली में इस प्रकार की मनमानी लगातार हो रही है नंदप्रयाग घाट रोड पर अवैध रूप से निकाले जा रहे पत्थरों को बेचा जा रहा है क्रेशर वालों को!
मजे की बात यह काम सारा रात के समय मे हो रहा है पर प्रशासन ध्यान नही दे रहा है रिपोर्ट गोपाल चंद द्वारा दी गई है की लम्बे समय से सुचना प्रशासन को भी है बार बार शिकायत करने पर कुछ नही हुआ 112 नम्बर पर सीएम हैल्पलाईन पर कांल द्वारा सुचना दी गई पर कोई कार्यवाही अभी तक नही हुई। गदेरे से किस तरह से यह लोग पत्थर निकाल कर बेच रहे है इस पर प्रशासन तुरंत कार्यवाही करे यह कोई छिपा मामला नही है यदि प्रशासन ने यह इजाजत दी है तो लोगो को क्यों नही पता