कल्जीखाल बाजार कल से एक हफ्ते के लिए बंदव्यापार संघ कल्जीखाल का फैसला
कल्जीखाल बाजार कल से एक हफ्ते के लिए बंद
Report_ Vikram Patal Kaljikhal/puri/uttarakhand

अध्यक्ष पद रिक्त होने के कारण खुद व्यापारी एक जूट हुए और एक बैठक कर सभी नें सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि कोरोना का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढता ही चला जा रहा है और आसपास कुछ संक्रमित व्यक्ति भी पाए गए जो कि होम आइसोलेशन में हैं
बाहर से भी लोग लगातार आ रहे हैं और सरकार की गाइडलाइन का पालन न करते हुए लोग सीधे बाजार पहुंच रहे हैं इससे व्यापारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है
यही सब देखते हुए सभी व्यापारियों नें आपस में निर्णय लिया कि 12 तारीख तक बाजार बंद रहेगा
इसमें सन्तोष थपलियाल, सर जीत पटवाल, अजय पटवाल, जयकृत सिंह, विक्रम पटवाल, संजय पटवाल, बकूल नेगी आदि सभी व्यापारी भाई उपस्थित रहे