चमोली

*चमोली पुलिस द्वारा घाट क्षेत्र में आपदा प्रभावितों को वितरित की गयी राहत सामग्री।*

कोरोना महामारी के इस दौर में जहाँ एक और पूरा विश्व इस महामारी से जूझ रहा है वहीं दिनाँक 04/05/2021 को घाट क्षेत्र में बादल फटने के कारण आयी आपदा में कई घरों में मलवा घुस गया जिस कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया ऐसे में चमोली पुलिस द्वारा *पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान* महोदय के निर्देशन में लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कल दिनाँक 05/05/2021 को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया था एवं  आपदा प्रभावितों को हरसंभव सहायता देने हेतु आश्वसत किया गया था, जिसके पश्चयात में आज दिनाँक 06/05/2021 क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर महोदय  आपदा प्रभावित क्षेत्र घाट पहुँचे एवं आपदा प्रभावितों से मिकलर उनका हाल जाना तथा *जरूरतमंदों को राहत सामग्री(आटा, चावल, दाल, नमक इत्यादि) वितरित की गयी* एवं भविष्य में किसी भी प्रकार की सहायता की आवश्यकता होने पर अवगत कराने हेतु कहा गया, इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चमोली श्री कुलदीपसिंह रावत, चौकी प्रभारी घाट उ०नि० सुमित चौधरी भी मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *