Uncategorized चमोली

चमोली का दर्दनाक हादसा इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज मुख्यमंत्री ने दिए थे मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

रिपोर्ट  लोकेश रावत चमोली

चमोली की दुखद हादसे वाली घटना वाले प्रकरण पर इन अधिकारियों पर गिरेगी गाज मुख्यमंत्री ने दिए थे मजिस्ट्रेट जांच के आदेश उनके निर्देश के अनुसार हुए कार्रवाई चमोली थाने में नामजद लोगों के खिलाफ हुई f.i.r. हुई है उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कड़े निर्देशों के आदेश पर हुई कार्रवाई हरदेव लाल अपर अभियंता उत्तराखंड पावर

कारपोरेशन के अवर अभियंता विद्युत खंड वितरण गोपेश्वर प्रखंड किया गया विलंबित तत्काल प्रभाव से मुख्यमंत्री ने कहा अत्यंत पीड़ादायक दुख देने वाली घटना जनपद चमोली नौकरी है प्रदेश में इस प्रकार की लापरवाही कोताही बरती नहीं जाएगी और लापरवाह कर्मचारियों अधिकारियों के खिलाफ उनका रुख कड़क धोखा दिया बता दें कि पुष्कर सिंह धामी खुद ही इस घटना से भाऊ हो चुके थे जिनके परिजनों की मौत हुई इस हादसे से प्रदेश के मुखिया काफी गंभीर रहे और इसी बीच प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति द्वारा भी इस विषय का संज्ञान माननीय राज्यपाल सहित सभी लोगों ने दुख प्रकट किया प्रकट कराया गया

जिन अधिकारियों पर कार्रवाई हुई उत्तराखंड लिo कुन्दन सिह रावत प्रभारी अभियंता विद्युत वितर्क खंड गोपेश्वर और हरदेव लाल अपर सहायक अभियंता पर अभी पहली कारवाई हुयी अभी जाच आगे बड़ने पर और कारवाई हो सकती है

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *