चमोली

गोपेश्वर चमोली जनपद चमोली में नगर निकाय

रिपोर्टर/लोकेंद्र रावत

निर्वाचन हेतु 275 hgs की आमद कर पुलिस जी डी में हस्तगत करवा दिया गया है,निर्वाचन हेतु आए हुए hgs की ब्रीफिंग कर निर्वाचन संबंधी सामान्य जानकारी दी गई।तत्पश्चात पुलिस लाइन गोपेश्वर में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जवानों की ब्रीफिंग ले गई। hgs के रहने की व्यवस्था घिंघरान इंटर कॉलेज में की गई है जहां भोजन हेतु मेस की व्यवस्था,रहने हेतु दरियों एवं गद्दों की व्यवस्था सही से की गई है।सभी 275 जवानों का बूथ भत्ता पुलिस निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त कर लिया गया है।बूथ ड्यूटी एवं QRT ड्यूटी पर तैनात hgs को Rs 500 एवं रिजर्व ड्यूटी पर तैनात hgs को Rs 250 का भुगतान किया जाना है।जो कि कल सुबह मूवमेंट के समय भुगतान कर दिया जाएगा।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने।

Related Posts