दिल्‍ली एन सी आर

न्यू टेहरी कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीतने का धीरेंद्र प्रताप निकिया आव्हान

उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और गढ़वाल मंडल नगर निकाय चुनाव के प्रभारी धीरेंद्र प्रताप ने टिहरी की जनता से आह्वान किया है कि वह 23 जनवरी को होने वाले नगर पालिका के चुनाव में पार्टी प्रत्याशी कुलदीप सिंह पवार को भारी बहुमत से चुनाव जीताने का आवान किया ।

देर रात न्यू टेहरी आगमन पर पार्टी के पूर्व अध्यक्ष शांति भट्ट और पार्टी प्रत्याशी कुलदीप पवार के नेतृत्व में धीरेंद्र प्रताप का जोरदार स्वागत किया गया करण महारा जिंदाबाद राहुल गांधी प्रियंका गांधी जिंदाबाद धीरेंद्र प्रताप जिंदाबाद से ठंडी रात में भी आकाश गूंज उठा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके इंतजार में मौजूद थे प्रताप ने इस मौके पर पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि 23 जनवरी का चुनाव नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना कांग्रेस की कड़ी परीक्षा है उन्होंने कहा 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एक और जन्मदिन है और दूसरी तरफ भाजपा रूपी भ्रष्ट लोगों की जमात से संघर्ष की एक बड़ी चुनौती का दिन है। उन्होंने कहा देश की एकता आज भाजपा के राज्य में चलते खतरे में है भाई भाई को लड़ने की साजिश हो रही है इस मौके पर उन्होंने कुलदीप पवार द्वारा टिहरी के विकास के लिए किए गए कदमों की प्रशंसा की और तिवारा गांव में उनके द्वारा बनाए गए होमस्टे पर उन्हें बधाई दी और इस तरह से 500 परिवारों को रोजगार दिए जाने के लिए उनको सैल्यूट किया उन्होंने कहा एक और सरकार नौजवानों को रोजगार देने में विफल रही है जबकि दूसरी ओर कुलदीप पवार ने रोजगार पैदा करने की एक नई मिसाल पैदा की है इस मौके पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष शांति फटने धीरेंद्र प्रताप को कांग्रेस का स्तंभ बताया और कहा राज्य आंदोलन में उनकी भूमिका ऐतिहासिक रही है कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप पवार ने धीरेंद्र प्रताप का खैर मकदम करते हुए कहा कि पार्टी के नौजवान पीढ़ी उनको एक आदर्श नेता के रूप में देखती है इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ धीरेंद्र प्रताप ने चुनावी रणनीति बनाई और अगले तीन दिनों के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को पाबंद होकर पार्टी के लिए समयदान की अपील की उन्होंने कहा कि अब 72 घंटे का समय है जिसमें भाजपा के लोग धन बल के दम पर चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे जनता उनके साथ नहीं है लेकिन सत्ता को लाने के लिए शराब धन और जो भी गलत हथकंडे हो सकते हैं वह इसका अपनाएंगे लेकिन कांग्रेस के लोगों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सेना की तरह मजबूत होकर इस चुनाव को जितना है उन्होंने राज्य आंदोलनकारियों की सरकार द्वारा उपेक्षा का आरोप लगाया इससे पहले धीरेंद्र प्रताप ने ऋषिकेश में पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए 23 जनवरी को भाजपा को धराशाई करने का ऋषिकेश की जनता से आह्वान किया और पार्टी प्रत्याशी दीपक जाटव को भारी बहुमत से जीताने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि वह ऋषिकेश के जाने-माने नेता मदनलाल जाटव के सुपुत्र है और मदनलाल जाटव की ऋषिकेश के लिए की गई सेवाओं का लंबा इतिहास है इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव संगठन विजय सारस्वत और ऋषिकेश कांग्रेस के अध्यक्ष राकेश सिंह एडवोकेट ने 23 जनवरी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर पार्टी की जीत के लिए काम करने की जहां अपील की वही ऋषिकेश की देवभूमि को विकास के चार चांद लगाने के लिए कांग्रेस को जीतना जरूरी बताया!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

  • युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
  • फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
  • व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
  • Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611
  • पहाडो मे बिखरी खेती के लिए चकबंदी एक्‍ट 2020 को लागु करवाये अपनी जमीने गोलखातो से अपने नाम के लिए तहसीलो को पत्र लिखे चकबंदी से ही स्‍वरोजगार होगा और पलायन पर लगाम लगेगे। जागरुक बने।

Related Posts