Big breaking :-I.N.D.I.A वालों ने इन एंकरों क़ो किया बैन, नहीं जाएंगे इनकी डिबेट में
कांग्रेस समेत इंडिया में शामिल विभिन्न राजनीतिक दलों ने फैसला लिया है कि वह देश के विभिन्न टेलीविजन चैनलों से जुड़े इन 14 राजनीतिक विश्लेषको के टीवी प्रोग्राम में अपने प्रतिनिधि नहीं भेजेंगे क्योंकि यह पक्षपात पूर्ण रिपोर्टिंग करते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह जो 14 राजनीतिक विश्लेषक हैं उनके नाम इस प्रकार से हैं आदिति त्यागी, अमन चोपड़ा ,अमीश देवगन आनंद नरसिम्हा , अर्णब गोस्वामी ,अशोक श्रीवास्तव ,चित्रा त्रिपाठी गौरव सावंत ,नाविका कुमार प्राची पाराशर ,रुबिया लियाकत शिव अरुण, सुधीर चौधरी सुशांत सिंह शामिल है
************************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains