उत्तराखंड एकता मंच, उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में महत्वपूर्ण बैठक 1 अक्तुबर को लेकर आमंत्रित किया जा रहा।

रिपोर्ट दीपक मैठाणी देहरादुन
उत्तराखंड एकता मंच, उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन करने जा रहा है l दिनांक 1 अक्टूबर 2023, रविवार, सुबह 10 बजे l
जिसमें उत्तराखंड के प्रमुख समाजसेवियों, राज्य आंदोलनकारियों एवं प्रमुख संस्थाओं को आमंत्रित किया गया है l
उत्तराखंड एकता मंच के सदस्य महेंद्र सिंह रावत जी ने बताया कि इससे पहले एक बैठक देश की राजधानी दिल्ली में हो चुकी है, जिसमे उत्तराखंड राज्य व दिल्ली NCR की 100 से अधिक संस्थाओ ने कुछ प्रस्ताव पास किए, जो कि इस प्रकार है :-
1) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में 5th Schedule घोषित हो l
2) उत्तराखंड में पहाड़ी मूल के लोगों को Schedule Tribe Status मिले I
3) उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मूल निवास 1950 लागू हो I
4) अंकिता भंडारी केस की CBI जांच हो, जल्द न्याय मिले I
उत्तराखंड एकता मंच की टीम सभी समाजसेवियों, आंदोलनकारियों से व्यक्तिगत तौर पर मिलकर इन मुद्दों पर समर्थन जुटा रही है जिस पर सभी अपनी सहमति भी जता रहे हैं, तथा एक स्वर में आवाज बुलंद करने की बात कह रहें है l
************************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains