उत्तराखण्ड मे पॉजिटिव मरीजो का आंकड़ा हुआ-60
सत्यपाल नेगी/पहाड़ो की आवाज
आज 1 ओर मामला उधमसिंहनगर के रुद्रपुर से सामने आया,, बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ट्रक चालक है। अब राज्य मे कोरोना पोजिटिवो की संख्या–59 हो गई,,, जबकि 37 लोग ठीक होकर घर जा चुके है,,1 की मौत भी हुई है।

हमारी सभी राज्य वासीयो से अपील है कि अब ज्यादा सावधानी रखने की जरूरत है,सामाजिक दूरी बनाने पर विशेष ध्यान दे।