राजकीय महावि़द्यालय भतरोजखान का भूमि सुधार व चकबंदी पर वेबिनार “उत्तराखण्ड की माटी बोले “VOM NEWS
राजनीति शास्त्र विभाग, राजकीय महाविद्ालय भत्रोजखान अल्मोड़ा ने उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में चकबंदी एवम् भूमि सुधार विषय पर ऑनलाइन वेबिनार् आयोजित किया —मुख्य अतिथि जग मोहन जिज्ञासु बोले उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों को सबसे अधिक चकबंदी एवम् भूमि सुधार की ज़रूरत
आज दिनांक 03 July 2021 ko राजनीति शास्त्र राजकीय महाविदयालय भत्रोजखान अल्मोड़ा के तत्वाधान में उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में चकबंदी एवम् भूमि सुधार पर एक दिवसीय राषट्रीय वेबिनार आयोजित किया गया जो कि राजनीति शास्त्र विभाग ,रा . महा. वी. भात्रोजखान द्वारा शुरू की गई ‘उत्तराखण्ड कि माटी बोले’ नामक संवाद श्रृंखला के अंतर्गत आयोजित कि गई है ।
वेबीनार को सफल बनाने में प्राचार्य एवं संरक्षिका प्रो सीमा श्रीवास्तव एवम् समन्वयक राजनीति शास्त्र विभाग डॉ केतकी तारा कुमैया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।