चमोली

चमोली-नंदानगर ग्राम सभा ल्वाणी सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह बिष्ट ने किया नामांकन किया।

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

आज शुक्रवार को ग्राम सभा ल्वाणी सीट से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु विकासखंड नंदानगर से सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह बिष्ट ने नामांकन किया, इस अबसर पर उनके साथ नंदानगर में बड़ी संख्या में उनके समर्थक पहुंचे, दूरभाष पर हुई वार्ता में सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह बिष्ट ने बताया कि ल्वाणी गांव के चंहुमुखी विकास के लिए विकासखंड नंदानगर के ल्वाणी वार्ड से क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए दावेदारी कर रहा हूं , और ग्रामीणों ने अपने समर्थन के साथ ब्लॉक सभागार में भव्य स्वागत भी किया इस अवसर पर गांव से आए महिलाओं ने अपना समर्थन श्री हीरा सिंह बिष्ट को दिया कहा कि आप एक सामाजिक कार्य करता के साथ कर्मठ नेता है , आपकी भविष्य शुभकामनाएं करते हैं , आपकी जीत जनता की जीत है, इस अवसर पर अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts