पौडी

नैनीडांडा प्राथमिक विद्यालय रिंगल्‍टा मे भवन की छत जर्जर हालत मे बच्‍चो के लिए खतरा बना हुआ।

रिपोर्ट  महिपाल रावत

नैनीडांडा विकास खण्‍ड क्षेत्र के रिंगल्‍टा तल्‍ला  के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के भवन की छत की  हालत काफी खराब होने के कारण जगह जगह से बरसात का पानी आने से और जगह जगह से पलस्‍तर टुट कर गिरने से खतरा बना हुआ है।

यह भवन 1975 का बना हुआ है 1981 मे इसका पुन निर्माण कार्य हुआ था भवन की छत आर सी सी की है ओर विगत 8 वर्षो से यह छत टपक रही है।   जिसके लिए  संबंधित विभागो से विद्यालय द्वारा पत्र व्‍यवहार किया गया है।

ऐसे मे विद्यालय मे शिक्षण  कार्य करना खतरे से खाली नही है साथ ही पानी की टपकने पलस्‍तर के गिरने से यहां पर महत्वपूर्ण सामग्री जैसे फर्नीचर, कंप्‍युटर, प्रोजेक्‍टर  भी खराब हो रहे है साथ है बताते चले की आगामी 24 जुलाई को त्रिस्‍तरीय निर्वाचन का यह बुथ सेंटर भी है ।  जिसके कारण यहां पर निर्वाचन कराना की व्‍यवस्‍था कराना चुनोती पूर्ण है।

विद्यालय को यह भी मांग करनी पड रही है की त्रिस्‍तरीय चुनावो के लिए  विभाग तिरपाल या टीन सेट व्‍यवस्‍था करे।

प्रशासन विभागो से अनुरोध है की चुनावो और विद्यालय  की इस  समस्‍या का स्‍थाई समाधान जल्‍द  करे ताकि शिक्षा व्‍यवस्‍था सही से हो पाए।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts