चमोली

चमोली-मकर सिंह महैर बना ग्राम पंचायत चाका, मोठा से “निर्विरोध प्रधान “

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

चमोली नंदा नगर ग्राम पंचायत चाका मोठा में ग्राम पंचायत गठन के बाद प्रथम बार बना निर्विरोध प्रधान मकर सिंह महेर ऐतिहासिक जीत ।
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव चल रहा है, ग्राम सभा चाका मोठा में मकर सिंह महैर बन निर्विरोध प्रधान ग्रामीण ने कहां कि ग्राम पंचायत गठन के बाद प्रथम बार बना निर्विरोध प्रधान का चयन हुआ, यह जीत एक ऐतिहासिक जीत है, पंचायत चुनाव की गतिविधियां तेजी से फैल रही है, प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं, और उत्तराखंड के चमोली जिले – नंदा नगर का एक गांव ऐसा है, जहां आजादी की बात से आज तक हमेशा प्रधानों का चुनाव होता है, इस अवसर पर ग्रामीणों ने निर्विरोध प्रधान मकर सिंह महेर का भव्य स्वागत किया, और इस अवसर पर श्रीमती अन्जू देवी महेर ने निर्विरोध प्रधान का हार्दिक एवं शुभकामनाएं दी कहां कि गांव की सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक तथा राजनीतिक गतिविधियां ठीक ढंग से चलाना है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts