गैरसैण के पतलचौरा मे डम्पर युके11सीए0506 पलटा एक की मौत।
Report-N P Bermola-chamoli
थाना गैरसैंण
आज दिनाँक 13/03/2022 को समय प्रात: 14.20 बजे लगभग एक डम्पर संख्या UK11CA 0506 जो जो राजस्व क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पतलचौरा मैं, मकान बनाने के लिए पत्थर लेकर जा रहे थे गांव से पहले ही ब्रांच रोड पर सड़क से अनियंत्रित होकर सड़क से 100 मीटर नीचे गिर गया जिसमें चालक सहित 05 लोग सवार थे 02 व्यक्तियों को काफी चोटें आई हैं एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई है 108 की सहायता से सीएससी भिजवाया जा रहा गया। ।पुलिस मौके पर रवाना हो गई है।
नाम पता मृतक रविन्द्र पुत्र खुशराम निवासी ग्राम जिन्गोड थाना गैरसैंण जनपद चमोली एंव राजकुमार पुत्र बागेन्द्र राम की मृत्यु अस्पताल ले जाते समय हुई
नाम पता घायल – 1-विक्की उर्फ विक्रम पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम डडोली(डड्यो) गैरसैण चमोली(चालक)
2-राकेश पुत्र वीरेंद्र
3-मुकेश पुत्र वीरेंद्र
4 प्रदीप पुत्र अवतारू राम निवासी ग्राम जिनगोड थाना गैरसैण जनपद चमोली।