पौडी

पौडी- सहकारी समिति के सचिव पर गबन का आरोप।

सहकारी समिति के सचिव पर गबन का आरोप।
लाभार्थियों ने सचिव पर लगाया ऋण की किस्तें समिति में जमा ना करने का आरोप।
पौड़ी विकासखंड कोट के सहकारी समिति बहाबाजार के देवप्रयाग में लाभार्थियों के ऋण की किस्तों के गबन का मामला सामने आया है ऋण के लाभार्थियों ने समिति सचिव पर जमा की गई किस्तें समिति में जमा नहीं करने का आरोप लगाया है उन्होंने मामले की जांच कर उक्त सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है वहीं सहायक निबंधक सहकारिता पौड़ी पान सिंह राणा ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं सोमवार को सहकारी समिति बहाबाजार देवप्रयाग के ऋण लाभार्थी जिला मुख्यालय पौड़ी पहुंचे वहां उन्होंने डीएम व सहायक निबंधक सहकारिता को एक शिकायती पत्र सौंपा, शिकायतकर्ता रोहित भट्ट, सबल सिंह राणा, अंजनी कुमार व अमित रावत ने बताया कि सहकारी समिति में देवप्रयाग से सबदरखाल तक के ग्रामीणों ने रोजगार के लिए योजनाओं का लाभ लिया इनमें कुंडी, सेमल, पाली,छपरौली, सिरौली, ली, धारी, पोखरी, उतरासू, कुलासू ,खेड़ा राणाकोट सहित अन्य गांव के ग्रामीण शामिल है बताया कि कृषि उद्यान पशुपालन से जुड़ी सहकारी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों ने समिति के माध्यम से ऋण लिया है लाभार्थी समिति के सचिव को ऋण की किस्त लगातार जमा कर रहे हैं लेकिन सचिव किस्तों की राशि को समिति में जमा नहीं कर रहे हैं जिससे ऋण की राशि घटने के बजाय उसका ब्याज बढ़ता जा रहा है कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं जिसके चलते कई लाभार्थी बकायदार होने के चलते निर्वाचन के लिए अपात्र हो जाएंगे उन्होंने मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की, वहीं सहायक निबंधक सहकारिता पौड़ी पान सिंह राणा ने बताया कि मामले की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी गठित की गई है कमेटी को रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Posts