पौडी

नैनीडांडा के भौन से बमेडीसैण जा रहा मारवाड़ी का सामान भरा ट्रक ५० मीटर गहरी खाई में गिरी

रिपोर्ट  महिपाल सिंह रावत

अभी अभी ७:३० बजे भौन से बमेडीसैण जा रहा मारवाड़ी का सामान भरा ट्रक ५० मीटर गहरी खाई में गिरी जिसमें तीन आदमी घायल हो गए हैं वहां पर पुलिस प्रशासन एंबुलेंस डीआरएम टीम पहुंच चुकी है प्रथम उपचार मिल चुका है मगर तीन लोग फिलहाल ठीक है सभी को रामनगर एंबुलेंस द्वारा रेफर किया जा रहा है साथ में क्षेत्र की जनता ने काफी मदद करी फिलहाल सभी लोग ठीक हैं आजकल रोड़ों पर काम चल रहा है उसके वजह से एक्सीडेंट बताया जा रहा है!

रामनगर से जो ट्रक दुकानदरो में माल सप्लाई करता है मलिक का नाम टिंकू है जो की रामनगर का बड़िया है उसके साथ में दो लोग और भी है!

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

 

Related Posts