पौडी ;राठ महाविद्यालय पैठाणी में आयोजित हुआ युवा संवाद ।
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
अमृत काल के पंचप्रण पर नेहरू युवा केंद्र पौड़ी के सहयोग से परम पर्वतीय रंगमंच सांस्कृतिक एवं सामाजिक समिति ने युवाओं के साथ युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीनियर सिविल जज व सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण अकरम अली ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की देश हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति के पथ पर है युवा सकारात्मक सोच के साथ राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभा सकते हैं साथ ही उन्होंने युवाओं को साइबर
क्राइम और विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी दी । नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने युवाओं से पंचप्रण लेने का आह्वान करते हुए कहा की युवा देश का भविष्य है और विकासशील राष्ट्र के निर्माण में युवा अपने- अपने क्षेत्र में योगदान देकर सहयोग दे सकता है। कार्यक्रम में राठ क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए राठ महाविद्यालय को सम्मानित किया गया सम्मान प्राप्त करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 जितेंद्र नेगी नहीं अपने संबोधन में कहा की गुलामी की मानसिकता को दूर करते हुए हर व्यक्ति अपने कर्तव्यों का सही-सही पालन कर देश को सर्वोच्च स्थान पर पहुंचा सकता है। वक्ता के रूप में डॉ0 देव कृष्ण थपलियाल एवं अरविंद कुमार ने पंच- प्रण पर अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रिचा खंडूरी द्वितीय स्थान पर सुप्रिया आर्य व कुशल को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन परम के योगम्बर पोली ने करते हुए गीतों के माध्यम से युवाओं को पंचप्रण के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डॉ राजीव दुबे, प्रदीप कुमार रहे वहीं युवा स्वयंसेवी ज्योति ठाकुर ,डॉ गोपेश सिंह, डाॅ प्रवेश कुमार मिश्रा ,डॉ श्याम मोहन सिंह ,डॉ शिवेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र चंद्र ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। करता में युवाओं के द्वारा पंच प्रण शपथ भी ली गई।
—————————————————
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए