पौडी

रिखणीखाल-राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से तीन छात्रों का जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा ६ में चयन

रिपोर्ट  प्रभुपाल सिंह रावत

प्रखण्ड रिखणीखाल क्षेत्र के अन्तर्गत सन् १९५६ में स्थापित राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी ,को आधारिक विद्यालय बडियार गांव की शाखा के रूप में खोला गया जब बडियार गांव क्षेत्र का केंद्रीय विद्यालय हुआ करता था।अधिक छात्र संख्या होने पर कोटड़ी में छात्राओं के लिए ही विशेष शिक्षा केन्द्र खोला गया लेकिन बढ़ती संख्या के बावजूद यहां भी संयुक्त रूप से शिक्षण होता रहा।आज स्थिति यह है कि मूल एवं केंद्रीय विद्यालय बडियार गांव बंद हुये लगभग पांच साल हो गए वहीं कोटड़ी विद्यालय अपने चरमोत्कर्ष पर है। विगत दस वर्षों में विद्यालय ने अनगिनत उपलब्धियां हासिल की हैं वहीं भौतिक संसाधनों में भी विद्यालय निरन्तर प्रयासरत है। प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव, अध्यापकों, छात्रों का जन्म दिवस स्कूल में मनाये जाने की परम्परा, राष्ट्रीय तथा स्थानीय त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाना, विविध आयोजन खेल, सपनों की उड़ान, क्रीड़ा प्रतियोगिताओं सांस्कृतिक गतिविधियों में प्रतिभाग तथा निरन्तर सक्रियता बनाये रखना अध्यापक अभिभावकों के परस्पर सामंजस्य को प्रतिबिम्बित करता है।
गौरतलब है कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी से अब तक विगत दस वर्षों में ३८ छात्र छात्राओं का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा तथा राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में हो चुका है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिष्णु पाल सिंह नेगी तथा सहायक अध्यापक डॉ अम्बिका प्रसाद ध्यानी का कहना है कि विद्यालय की शैक्षणिक व भौतिक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारा परमोद्देश्य है,पाल्यों को विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना और अतिरिक्त शिक्षण बेहतर साबित होता है।इस हेतु स्थानीय अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का अभीष्ट सहयोग मिलता रहता है और मिलता रहेगा ऐसी अपेक्षा है। इस वर्ष चयनित हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पौड़ी गढ़वाल हेतु कुमारी मानवी गुसाईं पुत्री श्री लक्ष्मण सिंह दीपा गुसाईं, अखिल रावत पुत्र श्री सुनील बिनीता रावत तथा अंश रावत पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह मन्जू रावत को हार्दिक बधाइयां एवं शुभमंगलकामनायें।

अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्‍यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com  88551979611

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए

https://www.facebook.com/Voicemountains

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

 

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *