पौडी- अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित कर मनाया मुख्यमंत्री का जन्मदिवस।
रिपोर्ट ए एस नेगी
पौड़ी। उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने जिला अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरित कर मुख्यमंत्री का जन्मदिवस मनाया। वही अस्पताल में भर्ती मरीजों द्वारा भी माननीय मुख्यमंत्री की दीर्घायु की कामना की गई, विधायक पोरी ने अस्पताल प्रबंधन जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की देख रेख वह उचित सुविधाएं ससमय उपलब्ध कराने का कहा जिससे अच्छा इलाज मुहैया हो सके, किसी प्रकार की लापरवाही में अस्पताल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि व विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगरान भाजपा कार्यकर्ता राकेश रावत, दीपक केमनी, प्रवीन नेगी, नितेश जोशी आदि लोग मौजूद रहे।