पौडी

उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन (उ०रा०प्रा०शि०संघ) विकास क्षेत्र शाखा नैनीडांडा जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्विरोध निर्वाचन संपन्न

रिपोर्ट  महिपाल सिंह रावत

नैनीडांडा – उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन (उ०रा०प्रा०शि०संघ) विकास क्षेत्र शाखा नैनीडांडा जनपद पौड़ी गढ़वाल के निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। जिसमें अध्यक्ष- श्री हर्षवर्धन सिंह नेगी जी ,मंत्री- श्री अजेश रावत जी निर्वाचित कोषाध्यक्ष- श्री मुकेश कुमार भट्ट जी
सहित अन्य 18 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ है। उत्तरांचल स्टेट प्राइमरी टीचर एसोसिएशन (उ०रा०प्रा०शि०संघ) पौड़ी गढ़वाल ने नर्ह कार्यकारिणी समस्‍त टीम को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। अन्‍होने कहा  की नई कार्यकारिणी  शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थ हित में सदैव प्रयत्नशील रहेंगे।समादर की भावनाओं सहित। शुभकानाऐ देने मे  मनोज जुगरान जिलाध्यक्ष, मनीष सिंह राणा जिलामंत्री
समस्त जिलाकार्यकारणी जनपद पौड़ी गढ़वाल रहे।

पहाडो की आवाज भी नई कार्यकारिणी को शुभकामनाऐ देती है।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts