पौडी

पौडी- द्वारीखाल के बहुउददेशीय शिविर में जन समस्याओं का किया गया निस्तारणः महेन्द्र सिंह राणा

रिपोर्ट विक्रम पटवाल

शनिवार को पौडी के विकासखण्ड द्वारीखाल में आयोजित बहुउददेशीय शिविर प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। प्रमुख द्वारीखाल एवं उपजिलाधिकारी शालिनी मौर्य तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया। शिविर में जिला स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें उनके द्वारा जन समस्याओं के निस्तारण के साथ साथ अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित स्टाल लगाये गये। उक्त शिविर में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान दी गयी। शिविर में चिकित्सा विभाग द्वारा 15 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। 32 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण, कृषि विभाग द्वारा 24 कृषि यन्त्रों का वितरण, समाज कल्याण की विभिन्न पेंशन के 22 आवेदन पत्र स्वीकृत एवं 42 सत्यापन फार्म, 02 व्यक्तियों हरदीप सिंह एवं अमित कुमार को व्हीलचेयर, लक्ष्मी देवी को कान की मशीन, आजाद सिंह को बैसाखी वितरण किया गया इस अवसर पर प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने अपने सम्बोधन मे शिविर के सफल संचालन हेतु अधिकारियों को बधाई दी। इस प्रकार के शिविर से आम जनता को लाभ होता है। मैं जिलाधिकारी महोदय एवं समाज कल्याण विभाग का विशेष रूप से धन्यावाद करता हूंॅ कि उन्होने प्रत्येक विकासखण्डों में शिविर आयोजित कराकर जन समस्याओं का निस्तारण कराया। विशेषकर में चिकित्साधिकारियों एवं अधिकारियो को धन्यवाद करता हूं कि उन्होनें विकासखण्ड के दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाकर एक पुण्य का कार्य किया है। मेरा आम जनता से आग्रह है कि इन शिविरों में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर अपनी समस्याओं का निराकरण करवायें। सुश्री ज्योति सहायक समाज कल्याण अधिकारी द्वारा समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित जानकारी दी गयी है। शिविर में प्रमुख महेन्द्र राणा द्वारा 15 दिव्यांग व्यक्तियों को प्रमाण पत्र 02 ब्यक्तियों को व्हीलचेयर, 01 महिला को कान की मशीन, 01 को बैसाखी का वितरण किया । इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रवि सैनी, कनिष्क उपप्रमुख रविन्द्र रावत, जिला पंचायत सदस्य कुलभुषण, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, भारत सिंह, यशपाल सिंह रावत, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन नेगी, रेनु उनियाल, शोभा नैथानी, आशा देवी, सीमा देवी, जगमोहन देवरानी, प्रभाकर डोबरियाल, सुनीता देवी, सतीशचन्द्र, संजय श्रीवास्तव, प्रीति अरोडा बाल विकास परियोजना अधिकारी, हडडी रोग विशेषज्ञ डा0 वी0सी0 काला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा0 डी0के0 सिंह, डा0 हरेन्द्र कुमार, मनोचिकित्सक डा0 राशीद डा0 आयूष, डा0 उमेश भटट,डा0 शिखा नेगी, सुमन नेगी डा0 संस्कृति नेगी, सुखपाल सिंह, धर्मेन्द्र पंवार, देवकी नन्दन जोशी, मनमोहन बिष्ट बडी संख्या में गा्रमीण एवं अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सतीश शर्मा द्वारा किया गया।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts