चमोली

चमोली जिले के ग्राम सभा मोठा में पांडव लीला का आयोजन

रिपोर्टर // लोकेंद्र रावत

एंकर// चमोली जिले के ग्राम सभा मोठा में पांडव लीला का आयोजन हिमालय की तलहटी नन्द प्रयाग घाट रोड़ से कांडेपुल से महज दूरी पर स्थित यह गांव अपनी सुन्दरता के लिए प्रसिद्ध है।ओर साथ ही साथ अपनी संस्कृति को आज भी सजोये हुवे।इस गांव के ग्रामीण अपनी संस्कृति को बचायें रखा है।इस गांव के युवा आनन्द सिंह बताते हैं।ये सौभाग्य की बात है।कि आज भी हमारे गांव में अपनी परम्परा ओर विरासत को जोड़ने का कार्य ग्रामीणों के द्वारा किया गया है।जो हमें आस्था ओर प्रेम की ओर ले जाता है। 18नवम्बर से मंगेरा लाना,अठारह पात्र,पनवाणी,बैराठ/घुडैत ,गंगा स्नान ओर पांडव पूजा २३ नवम्बर को समापन होगा।इस अवसर पर अध्यक्ष श्री बिलोक सिंह रावत , रघुवीर सिंह, आनन्द आदि मौजूद थे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts