गोपेश्वर-डुमक गांव सडक की मांग पर महिला मंगल दल बैठी अनशन पर।
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
गोपेश्वर मे जोशीमठ दशोली डुमक गांव को सड़क से जोड़ने के लिए आज भी 132 वां दिन धरना प्रदर्शन व 21 वां दिन भूख हड़ताल जारी रहा भूख हड़ताल में कुंवर सिंह व शोभन सिंह नेगी बैठे हैं और देर रात 5:40 पर मेडिकल टीम धरना स्थल पर पहुंची और आन्दोलन कारीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जिसमें 09 दिन से लगातार बैठे कुंवर सिंह व शोभन सिंह के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आई और मेडिकल टीम ने आन्दोलन कारीयों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और ठीक उसी समय पूर्व महिला मंगलदल अध्यक्ष बबीता भण्डारी वर्तमान महिला मंगलदल अध्यक्ष अंकिता सनवाल अनिश्चित कालीन आमरण अनशन पर बैठ गए सोनम भण्डारी प्रेमा देवी व अन्य लोग धरना दे रहे हैं और डुमक गांव के ग्रामीण इस कड़ाके की ठंड में भी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिला मुख्यालय गोपेश्वर में और आन्दोलन को समर्थन देने पूर्व प्रधान बेमरू रविन्द्र नेगी सन्दीप भण्डारी प्रधान पोखनी पहुंचें तथा आन्दोलन कारीयों ने कहा जब तक हमारी मांग पर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जायेगा तब तक आन्दोलन जारी रहेंगा और आन्दोलन को अनेक उग्र रूप दिया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
- युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
- फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
- व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
- Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611