चमोली

चमोली – मडई कांडाई पुल पर मलबा ,बरसात आने से पहले ही खुली प्रशासन की आपदा की पोल

रिपोर्ट  कमलेश पुरोहित

बरसात आने से पहले ही खुली प्रशासन की आपदा की पोल मुख्य बरसाती नाला बंद कर दिया सारा कचरा बाजार वह पुल में इकट्ठा हो जाता है स्थानीय लोगों की नहीं सुनी जा रही कोई बात बाजार में व्यापारियों का कहना है कि अगर यहां पर का मुख्य स्कॉच खोला जाए जो पहले से ही पानी उसी रास्ते बाहर निकलता था तो बाजार में कीचड़ आने से रुक जाएगा मोटर पुल को को जो खतरा बना है वह भी टल परंतु प्रशासन के कानों में जूं तक की आवाज नहीं गूंज रही है क्योंकि दुर्गम क्षेत्र होने के नाते यहां अनदेखी का तांता लगातार बना रहता है स्थानीय लोग कई बार कहते भी हैं तो उनकी बातों को अनसुना किया जाता है ! कब प्रशासन इस मलबे और कीचड़ का  संज्ञान ले जो मोटर मार्ग के लिए भी खतरा बना हुआ है  ! मडई कांडाई मोटर पुल पर मलवा आने से पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है समस्या मलवा इतना भर जाता है पुल में कीचड़ से लोग को जाने में परेशानी हो रही है यहां मलवा दूसरी सड़क पर आ रहा है जो पुल में आकर अटक जा रहा है प्रशासन की नजर इस पर नहीं पड़ रही है क्योंकि यह रोड ग्रामीण क्षेत्र के लिए जाती है कई बार प्रशासन को अवगत करा दिया गया कि यहां पर बने स्कॉच को खोल दिया जाए जिससे पानी अपने आप पुराने रास्ते से नीचे निकल जाए परंतु बरसाती नाला होने के कारण इसे बंद कर दिया गया है और लगातार कई समय से यहां पर मलवा इसी प्रकार से भरा रहता है और लोग काफी परेशानी का सामना के साथ गुजरते हैं यह मार्ग मुख्य रूप से 12 से 15 गांव को जोड़ता है परंतु फिर भी इसकी देखरेख सुनने वाला कोई सुध नहीं स्थानीय लोग कई बार संपर्क लेते हैं परंतु तत्काल कोई कार्रवाई नहीं होती है मिट्टी का मलवा लगातार पुल पर डंपिंग जोन की तरह बना हुआ है फिर भी पी डबल डी की रोड होने के कारण उनके अधिकारी के कानों तक बात नहीं पहुंच पाती है तभी तो कोई शुद्ध नहीं लिया जाता है स्थानीय लोग लंबे अंतराल से इस प्रकार की घटना से परेशानी का सामना करते रहते हैं संज्ञान होने

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *