चमोली नंदप्रयाग के समीप हुआ भूस्खलन, जोखिम मे डाल कर लोग कर रहे सफर

रिपोर्ट कमेलश पुरोहित
नंदप्रयाग मंगरौली के समीप हुआ बहुत बड़ा भूस्खलन ऊपर से पहाड़ी से मलबा आने से नंदप्रयाग नंदा नगर घाट रोड बंद मार्ग अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोग पहाड़ी में चढ़कर के अपने गंतव्य को पूरा कर रहे हैं प्रशासन अपनी माता जी के साथ काम कर रहा है परंतु पहाड़ी की चट्टान काफी बड़ी होने के कारण इस काम में सफलता नहीं मिल पा रही है पूरे दिन भर काम लगा रहा है फिर भी रास्ता नहीं खुल पाया वहीं दूसरी ओर पी डबल डी के कर्मचारियों मशीन काम पर लगी हुई है स्थानीय लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं बरसात का मौसम आई प्रारंभ भी नहीं हुआ आपदा की दस्तक के पहले ही आ चुकी है स्थानीय निवासी दीपक चौधरी का कहना है रोड कटिंग के कारण भूस्खलन ज्यादा बढ़ चुका है अभी वर्तमान में नंदप्रयाग घाट रोड पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है संभव तो आगे भी ऐसे पहाड़ खिसकने के खबरें आती रहेगी प्रशासन मुस्तैद जी के साथ इस काम को तेजी लाएं वह आगामी दिनों में बरसात से और भी माहौल खराब हो सकता है