चमोली – कांडाई पुल बाजार नंदा नगर थाना द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति विशेष अभियान
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित
खबर जनपद चमोली से जनपद चमोली में नंदा नगर थाना घाट ने चलाया नशा मुक्त अभियान जिसमें मुख्य क्षेत्र कांडाई पुल पर ठाणे जनता व व्यापारियों के बीच शपथ ली गई नशे के खिलाफ मुहिम चलाया गया जिसमें कि थाना अध्यक्ष जिला नगर घाट ध्वज वीर सिंह पवार व उनकी टीम द्वारा बाजार में लोगों को जागरूक किया गया वह सभी को शपथ दिलाते हुए नशे के खिलाफ मुहिम चलाए गए पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में हो रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत जो लोग नशे की लत में रह चुके हैं उनको नशा छुड़ाने के लिए फ्री जानकारी और जागरूकता दी गई थानाध्यक्ष का कहना है कि ऐसे को ही आसपास क्षेत्र में व्यक्ति मिलता है जो नशे के आदी हो उसकी पहचान करते हुए उसे नशा मुक्ति केंद्र भेजा जाएगा वह नशे में और कोई लिफ्ट ना हो इसकी सतर्कता बरतें इसकी लिए शपथ दी गई आयोजन में व्यापार संघ कांडाई पुल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी ग्राम प्रधान रमेश चंद्र पुरोहित व्यापार संघ कोषाध्यक्ष अबल सिंह रावत दीपक पुरोहित अन्य व्यापारी भी शामिल रहे टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विक्रम सिंह नेगी का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों व आसपास के क्षेत्रों में जहां भी इस प्रकार की गतिविधि सूची संज्ञान में आता है तो जरूर पुलिस टीम की सहायता की जाएगी वह क्षेत्र में नशा मुक्त करने के लिए विशेष अभियान के लिए धन्यवाद किया गया