पौडी

नैनीडांडा- महावीर चक्र विजेता Rfn जसवंत सिंह रावत की 63वीं बलिदान दिवस मनाया गया!

17 नवम्‍बर को नैनीडांडा में राष्ट्र के सपूत महावीर चक्र विजेता Rfn जसवंत सिंह रावत की 63 वीं बलिदान दिवस बड़ी श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया! साथ ही मार्चुला में हुई भीषण दर्द नाक में अपनी जान गंवाने वालों के सम्मान में 2 मिनट का मौन रखा गया और दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर जशवंत गढ़ ज़िला संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे!  अध्यक्ष कर्नल RDS Rawat, उपाध्यक्ष कर्नल रामरतन सिंह नेगी, संयोजक श्री RP ध्यानी महासचिव आलम सिंह Rawat, सचिव उपदेश बिष्ट, श्री चन्द्र प्रकाश माधवाल, श्री शिशुपाल सिंह, श्री SP ध्यानी और नानीदंडा के सम्मानित लोग इश अवसर पर उपस्थित थे।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

Related Posts