आखिरकार व्यापारीयों एवं स्थानीय लोगों के प्रयास से कल्जीखाल भेटी बौंसाल मार्ग खुला
रिपोर्ट विक्रम पटवाल
कल कल्जीखाल बाजार में ट्रक पलटने के कारण कल्जीखाल भेटी बौंसाल मार्ग आखिरकार 24 घंटे बाद फिर खुल गया
जेसीबी मशीन एवं व्यापारीयों और स्थानीय निवासियों के अथक प्रयास से यह मार्ग खुल गया है
जेसीबी मशीन एवं स्थानीय लोगों द्वारा रस्सी से खींचकर पहले ट्रक को सीधा करा गया और फिर धक्का लगाकर ट्रक को किनारे किया गया और लोगों को जो आने जाने में परेशानी हो रही थी उससे लोगों को निजात मिल गई
जैसे की दर्शकों ज्ञात ही है कि बांघाट पुल के अवरुद्ध होने के कारण भारी वाहन कल्जीखाल भेटी बौंसाल मार्ग से ही आ जा रहे हैं