नैनीडांडा-रा ई कॉ कोचियार मैं विकासखंड स्तरीय स्काउट/गाइड का उद्घाटन
राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार मैं विकासखंड स्तरीय स्काउट/ गाइड द्वितीय सौपान उद्घाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ दिनांक19 सितम्बर 2024 को प्रारंभ हुआ तीन दिवसीय शिविर का उद्घाटन पूर्व प्रधानाध्यापक श्री दिगपाल सिंह पटवाल जी की अध्यक्षता में कनिष्क प्रमुख नैनीडांडा श्रीमती रेखा देवी जी द्वारा किया गया उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य जी अफसर हुसैन ने स्काउट गाइड को अपने जीवन में
ईमानदारी अपनाने को कहा रा शि संघ नैनी डांडा के संगठन मंत्री श्री मनमोहन सिंह रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड कम संसाधनों में भी उत्कृष्ट कार्य करते हैं पी टी एं अध्यक्ष श्री सतपाल सिंह रावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सिविल क्षेत्र की जनता विद्यालय को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे कनिष्ठ प्रमुख श्रीमती रेखा देवी ने सभा को संबोधित करते हुए छात्रों में अनुशासन का पाठ पढ़ने में स्काउट गाइड कार्यक्रम का महत्व समझाया। एस एम सी अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह पटवाल ने स्काउट गाइड द्वारा जीवन में ईमानदारी अनुशासन वह कम संसाधनों में जीवन को बिताने के महत्व को उदध्रत किया सभा को संबोधित करते हुए श्री चंद्र मोहन ध्यानी ने स्काउट गाइड के इतिहास का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष दिगपाल सिंह पटवाल ने बच्चों के लिए टीएलएम सहायक सामग्री का अध्यापन में प्रयोग को सविस्तार इस अवसर पर सीमित क्षेत्र के ग्राम प्रधान महिला मंगल दल व अभिभावक उपस्थित थे विकास खण्ड नैनीडांडा के स्काउट
गाइड सचिव श्री चंद्र मोहन सिंह नेगी के नेतृत्व मे विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया इस कार्यक्रम में भी श्री दिनेश जोशी, श्री विजय कुमार, श्री चंदन सिंह नेगी, श्रीमती मुन्नी जोशी, श्रीमती मीना चंदोला, श्रीमती उमेश्वरी, श्रीमती आरती, श्री अनिल सुन्द्रियाल सुश्री चारुल , श्री नरेश कुमार प्रदीप खनसाली विशेष योगदान रहा कार्यक्रम का मंच संचालक श्री चंद्र मोहन ध्यानी द्वारा किया गया समाचार लिखे जाने तक पुरे विकासखंड में सिर्फ तीन विद्यालय द्वारा ही प्रतिभा किया गया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 8851979611