अल्‍मोडा

अल्‍मोडा-सेराघाट सरयू नदी पंपिंग पेयजल योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिली।

रिपोर्ट प्रताप सिंह नेगी

रीठगाड क्षेत्र में सरयू नदी पंपिंग पेयजल योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने खुशी की लहर दौड़ रही है।
लंबे समय से पूर्व विधायक कैलाश शर्मा पूर्व विधायक के द्बारा सरयू नदी पंपिंग पेयजल योजना के संघर्ष करने बाद इस पंपिंग पेयजल योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल ही गई।
कैलाश शर्मा  पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री से इस पेयजल योजना के लिए संपर्क करके सैद्धांतिक स्वीकृति दिलाने के अथक प्रयास किये।
रीठागाड क्षेत्र ही नहीं बल्कि अल्मोड़ा से जुड़ने वाले कई गांवों को इस सरयू नदी पंपिंग पेयजल योजना का लाभ मिलेगा।
कैलाश शर्मा पूर्व विधायक के इन अथक प्रयासों से मुख्यमंत्री जी के साथ संपर्क करके सरयू नदी पंपिंग पेयजल योजना सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने पर रीठागाड़ी दगड़ियों संघर्ष समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी, भूतपूर्व प्रमुख हरीश बनौला, भारतीय जनता अनुसूचित जाति युवा मोर्चा अध्यक्ष संतोष राम, शिब मंगल पांडे, बलवंतसिंह बिस्ट, गोपाल मेहरा,दीवान सिंह मेहता, आदि लोगों ने पानी की समस्या का जल्द से जल्द निदान के लिए कैलाश शर्मा पूर्व विधायक की प्रसंशा करते आभार व्यक्त किया

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts