पौडी

पौडी-पराविधिक स्वयं सेवी गणों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न, दिए जिला न्यायधीश ने प्रमाण पत्र ।

रिपोर्ट  जगमोहन डांगी

पौड़ी जिला न्यायालय के सभागार हाल में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी गढ़वाल एवं माइग्रेशन एंड असायलम प्रोजेक्ट (मैप) के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित जनपदीय सभी परा विधिक स्वयं सेवी उन्हें अपने अपने क्षेत्र में कार्य करने के निर्देश दिए।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर जिला न्यायधीश श्री अजय चौधरी ने सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले पीएलवी गण को अपने हाथो प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (नालसा) और राज्य स्तर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण(सालसा) के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशन में कार्य करते है जिसमे पीएलवी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनका समाज में क्या योगदान है। उन्हें बताया गया की वह जरूरतमंद को न्याय दिलवाना और उनकी कानूनी सहायता करना उनकी समस्यायों निवारण करने का प्रयास करना है। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पौड़ी श्री अकरम अली ने सभी पीएलवी गणों को अपने – अपने क्षेत्रों में जाकर नालसा के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण निर्देशन में कार्य करने के लिए निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री लक्ष्मण सिंह प्रशिक्षण करवाने वाली संस्था ,प्रवासन और शरण परियोजना (मैप) ट्रेनर अंकिता सरकार, जामयांग ल्हामो और शोएब खान ,पीएलवी जगमोहन डांगी,पुष्पेंद्र राणा,पूनम हटवाल, आरती जुयाल,विनोद चौहान,अवतार सिंह,दीपक रावत,उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता विनोद कुमार द्वारा किया गया ।

अन्‍य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए। 

युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains

व्‍हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs

Contact- jagjigyasu@gmail.com  8851979611

Related Posts