कोटद्वार -संचालक, जिम ट्रेसर, एवं नेशनल अंतराराष्ट्रीय, स्टेट लेवल के एथलीटरों के साथ एक बैठक की गई
रिपोर्ट नितिन कैंथोला कोटद्वार
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कोटद्वार नगर के शारीरिक विभाग के द्वारा पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आज जिम संचालक, जिम ट्रेसर, एवं नेशनल अंतराराष्ट्रीय, स्टेट लेवल के एथलीटरों के साथ एक बैठक की गई जिसमें श्रीमान सुनील जी आर एस एस के प्रान्त शारीरिक प्रमुख से बातचीत की सुनील जी ने बताया कि सेवा के शारीरिक विभाग ने मलाम्ब प्रारम्भ किया सेदा में घोष का भी प्रशिक्षण दिया जाता है 1968 ,26 जनवरी 1963 को संघ के 30000 स्वयंसेवकों ने गणतन्त्र दिवस की परेड में भाग लिया, पिछले 5 वर्षो से आर एस एस के शारीरिक विभाग
में उत्तराखण्ड प्रान्त में अपना प्राचीन गोल मलसम्म प्रारम्भ किया
एवं स्वयंसेवको की मलसम्म का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया शाखा के माध्यम से शारीरिक विभाग स्वयंसेवकों के व्यक्ति निर्माण शब्द निर्माण शारीरिक से की है निपुह, दण्डपुड, समता हे स्वयंसेवको के अनुशास्त, एक साथ मिलकर कार्य करने एवं नेतृत्व करने के गुण विलफित होते हो श्रीमान सुनील जी ने खिलाड़ियों की दिनचर्या, उनकी व्यक्तिगत खान-पान के बारे मे भी चर्चा कि खिलाड़ी को अपना व्यक्तिगत व्यायाम,निश्चित करना चाहिए खिलाड़ी को फास्ट फूड से बचना चाहिए विष्णु जिला संघचालक जी शक्ति स्वरूप जी , प्रशान्त कुकरेती , योगेश जी , चन्दन जी