पौडी

पौडी;प्रमुख बीना राणा ने ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में की शिरकत

रिपोर्ट विक्रम पटवाल

प्रमुख बीना राणा ने प्रधानमंत्री मोदी जी की जन कल्याणकारी योजनाओं हेतु आम जन मानस को जागरूक करने हेतु विकास खण्ड़ कल्जीखाल के ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी में गोष्ठी में प्रतिभाग किया। आज ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी में पहंुचने पर स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम वासियों ने प्रमुख का फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया। विकास खण्ड़ कल्जीखाल से विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ आज ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी में पहुंचा। केन्द्र सरकार के सचल रथ द्वारा ग्रामीणों को मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रधान ग्राम पंचायत पंचाली एवं बेड़पानी को प्रमुख द्वारा सम्मान पत्र संकल्प पत्र देकर सम्मानित किया।


अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। जिससे स्थानीय ग्रामवासी योजनाओं का लाभ ले सके। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कर आम जनता को योजनाओं की जानकारी दें।


इस अवसर पर माननीय विधायक राजकुमार पोरी विधान सभा पौड़ी, खण्ड़ विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत मेघराज सिंह, रोजगार सेवक सतेन्द्र रावत, प्रधान पंचाली सन्तोषी रावत, धारी मदन सिंह रावत, कनिष्ठ उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, जिला प्रबन्धक जिला सहकारी बैंक कांसखेत विनय चौधरी, सहायक उद्यान अधिकारी त्रिभुवन गुसांई, अशोक रावत, मनोज गुनियाल, प्रेम प्रकाश कुकरेती, जसवीर रावत आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Posts