रोटरी कल्ब वसुंधरा द्वारा गरीब और जरूरमंद लोगो सोलर लाइट का वितरण किया गया।
आज शाम का प्रोजेक्ट उजाला बहुत सफल रहा
रोटरी क्लब वसुंधरा ने एक शानदार प्रोजेक्ट उजाला 2बी वसुंधरा ग़ाज़ियाबाद मे बनाया जो की रोटरी डिस्ट की थीम HOPE यानि आशा के मिलता है
गरीबो और जरूरमंद लोगो की रोटरी सहायता हमेशा करता आया है हमेशा आज ज़ब सोलर लाइट का वितरण किया तो वहाँ पर बहुत सारी महिलाओ ने इस प्रोग्राम मे पहुंची
झुग्गी मे रहकर अपने परिवार को पालती है यहां पर कोई भी लाइट का प्रबंध नहीं है जिसकी वजह से वो अपने घर का काम नहीं पाती जबकि झुग्गी मे रहने वाले बच्चे भी लाइट ना होने के कारण स्कूल की पढ़ाई नहीं कर पाते है
आज ज़ब उन महिलाओ को सोलर लाइट मिली उनके चेहरे पर मुस्कान साफ दिख रही थी की आज लाइट ना होने की वज़ह से तकलीफ होती थी वो काफ़ी हद तक खतम हो गई
इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने मे रोटरी अध्यक्ष अनिल सागर जी के साथ सीनियर रोटरी मेंबर Rtn नवीन जैन अपने पौत्र अहर्म जैन ने प्रोजेक्ट मे सोलर लाइट का वितरण किया और क्लब के नए मेंबर Rtn कुमार विक्रम ने भी सोलर लाइट का वितरण किया और क्लब प्रथम महिला Rt भावना सागर जी और मधु जैन जी ने इस सोलर लाइट उन जरूरत मंद को वितरण किए और सोलर लाइट से होने वाले फायदे को उन महिलाओ को अवगत भी कराया
************************************
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611 पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए https://www.facebook.com/Voicemountains