गोचर कमेड़ा पास NH 58 पर स्लाइडिंग होने से जनपद चमोली का मुख्य मार्ग बंद
रिपोर्ट कमलेश पुरोहित चमोली
कमेड़ा गोचर में स्लाइडिंग जॉन पर मार्ग अवरोध होने के कारण गोचर बाजार में लगा लंबा जाम यात्रियों को रूट पोखरी हो करके जाना पड़ रहा है रुद्रप्रयाग श्रीनगर बे मौसम बारिश के हो रहा है अस्त्र-व्यस्त जगह-जगह रोड ब्लॉक स्लाइड आने से जगह जगह रास्ते बंद हो गए प्रशासन जुटा मार्ग खोलने में बार बार हो रही बारिश से आम जान जीवन भी व्यस्त है।
पहाड़ों में जलवायु परिवर्तन से हो रहा है क्लाइमेट चेज जिससे हो रही बे मौसम वर्षा आज कल पहाड़ों में हो रहा है धान कटाई का कार्य जिससे हो रहा है काम काज में व्यवधान