जनपद चमोली में हुई घटना पर अभी तक तीन गिरफ्तारी गहन जांच व त्वरित कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चमोली के द्वारा
रिपोर्ट लोकेश रावत चमोली
जनपद चमोली के नमामि गंगे प्रोजेक्ट मैं कार्य कर रहे कर्मचारी व स्थानीय लोगों पर करंट लगने से हुई मौत पर अभी तक हुई तीन गिरफ्तारिया थाना चमोली में पंजीकृत F.I.R. के आधार पर जांच करते हुए एसपी चमोली के निर्देशों पर तथ्यों की जांच करते हुए लाइनमैन द्वारा लिए गए बिजली फाल्ट शटडाउन वापस लेने पर बिना सही जानकारी की लापरवाही का तथ्य निकल कर सामने आया जिसमें लाइनमैन सहित 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई प्रथम दृष्टि रात्रि में प्रोजेक्ट पर काम कर रहे कर्मचारी गणेश की मौत के एवज में प्रातः पंचनामा के लिए पुलिस वहां गई थी चौकी इंचार्ज प्रदीप सिंह रावत द्वारा पंचनामा शिनाख्त कराई जा रही थी इसी दौरान कंपनी के कर्मचारी और बिजली विभाग के लाइनमैन की लापरवाही का नतीजा बिना किसी जानकारी के लापरवाही करते हुए शटडाउन वापस लेकर के इतने बड़े जघन्य मानवीय घटना हुई है इस एवज में जनपद चमोली पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए जनपद चमोली के पुलिस अधीक्षक के द्वारा गठित टीमों के आधार पर पुलिस के द्वारा लापरवाही व अब तक इतनी बड़ी जघन्य घटना को ध्यान रखते हुए की गहनता पर जांच करते हुए आरोपी कर्मचारियों को लापरवाही का दोषी साक्ष्य के आधार पर मानते हुए गिरफ्तार किया गया
**महेंद्र चमोला पुत्र बुद्धि प्रसाद चमोला थाना थराली
हरदेव लाल आर्यपुत्र जतनी लाल जनपद उत्तरकाशी जल संस्थान सहायक अभियंता गोपेश्वर
महेंद्र सिंह पुत्र जसपाल सिंह थाना चमोली गिरफ्तारी की गई है अभी और तथ्य गहनता से सामने आएंगे कंपनी द्वारा भी लापरवाही का* मामला शिवर ट्रीटमेंट प्लांट पर घोर लापरवाही दिख रही है जिसमें की सुरक्षा का खामियाजा निकला है इस आधार पर अन्य कार्रवाई और भी हो सकती है*
अपने क्षेत्र की खबरो को आप हमे तथ्यों के साथ मेल कर सकते है
या संपर्क करे jagjigyasu@gmail.com 8851979611
पहाड से जुडी अन्य खबरो के लिए हमारे चैनल पर जाए