चमोली नमामि गंगे ट्रीटमेंट प्लांट में हुए दर्दनाक भीषण हादसे में शहीद हुए तीन होमगार्ड्स के वीर योद्धाआर्थिक सहायता दी गई।
लोकेन्द्र रावत चमोली
देवनगरी जनपद चमोली नमामि गंगे ट्रीटमेंट प्लांट में हुए दर्दनाक भीषण हादसे में शहीद हुए तीन होमगार्ड्स के वीर योद्धा जवान जिनको माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तराखंड एवं मंत्रीगणों तथा उच्च अधिकारियों द्वारा दिनांक 20 जुलाई 2023 को नम आंखों से श्रद्धांजली दी गई l होमगार्ड्स कल्याण कोष से स्वीकृत आर्थिक सहायता एवं दाह संस्कार की धनराशि रुपया 2 लाख 10 हजार प्रत्येक आश्रित को तथा शोक संदेश के साथ मृतक आश्रित भर्ती के संबंध में मंडलीय कमांडेंट गढ़वाल मंडल के साथ , जिला कमांडेंट चमोली श्री एस .के .साहू द्वारा युद्ध स्तर पर उनके पैतृक गांव 6 km पैदल का कठिन सफर तय करके अपने कर कमलों के द्वारा प्रदान किया गया
तथा आश्रितों एवं उनके परिवार जनों को इस दुःख को सहन करने की शांतवना दी गई | यह उत्तराखंड होमगार्डस विभाग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि दाह संस्कार के अगले दिन ही कल्याणकोश से आश्रितों को धनराशि दी गई l यह सब आदरणीय कमांडेंट जनरल महोदय श्री केवल खुराना जी के अथक प्रयासों से ही हो सका है l