गौरी चंद आर्य अध्यापक का राजकीय इंटर कॉलेज लंगसी से स्थानांतरण पर विदाई समारोह
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत चमोली
गौरी चंद आर्य एक अध्यापक जिन्होंने दुर्गम के विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज लंगसी में 18 वर्षों तक सेवा दी, आज 18 वर्षों के पश्चात इनका तबादला राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी में हुआ है। राजकीय इंटर कॉलेज लंगसी में इनके द्वारा सामाजिक विषय के अध्यापक के रूप में अध्यापन कार्य किया गया तथा विगत 18 वर्षों से लगातार इनका रिजल्ट 100% रहा विद्यालय के सभी गतिविधियों में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहता है लंगसी गुलाब कोटी हेलंग तपोवन लांजी पोखनी इत्यादि गांव कि ग्रामीणों ने आर्य जी को विदाई की बेला पर भावभीनी विदाई दी साथ ही बच्चों ने भी आर्य जी को नम आंखों से तथा अपनी भावनाओं से विदाई दी आर्य जी जिन्होंने की राजकीय इंटर कॉलेज लंगसी में अपनी 18 वर्षों की सेवा के दौरान बहुत से उत्कृष्ट कार्य किये, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं तथा अभिभावकों द्वारा ढोल दमाऊ के साथ घोड़े पर बिठाकर आर्य जी को विदाई दी साथ ही आर्य जी ने भी समस्त अभिभावको अध्यापक साथियों तथा छात्रों का धन्यवाद किया तथा विदाई के समय अपनी भावनाएं व्यक्त की।