Uncategorized

कल्‍जीखाल मे रेत से भरा डंपर पलटा ड्राइवर बाल बाल बचा।

रिपोर्ट  विक्रम पटवाल  पौडी

कल रात लगभग 9 बजे रेत से भरा डंपर कल्जीखाल बाजार के पास पलट गया. डंपर उपर सड़क से फिसल कर लगभग 50 मीटर नीचे सड़क में आ पहुंचा
डंपर का ड्राइवर भी डंपर के साथ नीचे पहुंचा लेकिन उसकी जान बच गई पसलियों में थोड़ा बहुत चोट आई डंपर नंबर UK12 CA 0548
ड्राइवर का नाम विनोद है आस पास के लोगों द्वारा उसे बाहर निकाल कर 108 के माध्यम से श्रीनगर अस्पताल भेजा गया
दुर्घटना किस कारण से हुई इसका पता अभी नहीं चल पाया
डंपर पलटने से कल्जीखाल पौड़ी मार्ग भारी वाहनों के लिए अवरुद्ध हो गया है
जैसे कि पाठकों को पता ही है कि बांघाट पुल भारी वाहनों के लिए बंद किया गया है जिस कारण सभी भारी वाहन कल्जीखाल बाजार होकर निकल रहे हैं
जब तक डंपर हटाया नहीं जाता है भारी वाहन को परेशानी का सामना करना पड सकता है
भारी वाहनों से अनुरोध है कि जब तक डंपर न हटाया जाए पौड़ी कल्जीखाल भेटी मार्ग का इस्तेमाल न करें

……………………………………………….

पहाड से जुडी अन्‍य खबरो को हमारे लिंक मे देखे

https://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

फेसबुक पेज https://www.facebook.com/groups/voiceofmountains

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *