रिखणीखाल के राकेश देवरानी के भाजपा कोटद्वार जिला मंत्री घोषित होने पर रिखणीखाल वासियों में खुशी की लहर
रिखणीखाल के राकेश देवरानी के भाजपा कोटद्वार जिला कार्यकारिणी में जिला मंत्री घोषित होने पर रिखणीखाल वासियों में खुशी की लहर ।
रिखणीखाल प्रखंड के ग्राम जुकणिया निवासी राकेश देवरानी अपने सैन्य काल में सेवानिवृत्ति के बाद भाजपा में सम्मिलित हुए।वे सैन्य काल के दौरान उच्च अनुशासन,शान्ति प्रिय ,मिलनसार व नम्र स्वभाव के लिए जाने जाते हैं।उनका स्वभाव कम बोलना,बातें कम,काम ज्यादा वाला रहा है।वे भाजपा रिखणीखाल मंडल के अध्यक्ष भी रहे हैं।
अभी हाल में ही भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने उन्हें भाजपा जिला कार्यकारिणी कोटद्वार के ” जिला मंत्री” के पद व नियुक्ति से नवाजा है।उनके मृदुल स्वभाव,शालीनता व प्रखर वक्ता होने से रिखणीखाल के आम जनमानस में भारी उत्साह नजर आ रहा है।चाहे व किसी भी दल विशेष से सम्बन्ध रखते हों।उनकी विशिष्ट पहचान के कारण ही उन्हे लोगों के बीच पसन्द किया जाता है।आम जनमानस को भविष्य में भी उनसे इसी राह पर चलकर और भी ज्यादा उम्मीद व विश्वास है।