पर्वतीय लोकविकास समिति, राष्ट्रोक्ति और हिम उत्तरायणी द्वारा पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
नोएडा,विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रेरणा मीडिया केंद्र में पर्वतीय लोकविकास समिति, राष्ट्रोक्ति और हिम उत्तरायणी द्वारा पर्यावरण दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तर क्षेत्र प्रचार प्रमुख श्री कृपा शंकर जी थे और अध्यक्षता पर्वतीय लोकविकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वीरेंद्र दत्त सेमवाल ने की।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. नवीन लोहानो और अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद प्रो. लल्लन प्रसाद और साहित्यिकार एवं पत्रकार प्रदीप वेदवाल ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को पद्मविभूषण सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। सभी वक्ताओं ने वैश्विक ताप को कम करने को सरकार के साथ समाज की भी सामूहिक जिम्मेदारी बताया और पहाड़,नदी तथा जंगलों के संरक्षण पर जोर दिया।
समाज में पर्यावरण चेतना जागृत करने और पर्यावरण रक्षा के लिए प्रतिबद्ध प्रो. नवीन लोहानी,प्रो.लल्लन प्रसाद,कवि प्रदीप वेदवाल,लेखक अर्जुन रावत,उद्यमी राकेश जैन, संस्कृतिकर्मी प्रवीण शर्मा,समाजसेवी सचिदानंद शर्मा, प्रशासक देवेंद्रनाथ तिवारी,सेब उत्पादक हरपाल सिंह,सामाजिक लेखक अर्जुन सिंह रावत और रमेश चंद्र पोखरियाल को सुंदरलाल बहुगुणा स्मृति सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह का संचालन पर्वतीय लोकविकास समिति के संयोजक प्रो. सूर्य प्रकाश सेमवाल ने और धन्यवाद ज्ञापन समिति के चेयरमैन विनोद नौटियाल ने किया।