विकासखण्ड द्वारीखाल में अग्नि सुरक्षा बैठक सम्पन्न
रिपोर्ट विक्रम पटवाल पौडी
द्वारीखाल विकासखण्ड मुख्यालय में सी0डी0एस0 विपिन रावत सभागार में वन विभाग द्वारा आयोजित वन अग्नि सुुरक्षा गोष्ठी में प्रमुख श्री महेन्द्र सिंह राणा ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की अध्यक्षता की। गोष्ठी में विकासखण्ड के अन्तर्गत वन पंचायत सरपंचों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायतों, विभिन्न ग्राम से आये ग्रामवासियों , वन विभाग के
अधिकारी कर्मचारी तथा विकासखण्ड के अधिकारी/कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में रेंज अधिकारी चैलूसैंण श्री विशनदत्त जोशी द्वारा वन अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होने लोगांे से अपील की कि वनों में आग न लगाए तथा जो वनों में आग लगाने का कार्य करते हैं उनकी सूचना वन विभाग को दें। प्रमुख राणा ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमंे पर्यावरण को बचाना है, जब हमारे वन सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा पर्यावरण स्वच्छ रहेगा। उन्होने विभागीय अधिकारियों का सुझाव दिया कि वन अग्नि सुरक्षा सम्बन्धी गोष्ठीयां माह फरवरी या मार्च के प्रथम सप्ताह तक हो जानी चाहिए, जिससे ग्राम सभा की बैठकों में इसकी जानकारी दी जा सके तथा ग्राम सभा की बैठक में वन विभाग का एक कर्मचारी उपस्थित रहे। हम सभी को दृढ निश्चय से वनों का बचाना है। यदि वन रहेंगे तभी हम रहंेगे। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारीखाल जयकृत सिंह बिष्ट, उपप्रभागीय वनाधिकारी प्रशान्त छिन्दवाण, जिला पंचायत सदस्य कुलभूषण, प्रधान संगठन अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह, हंस फाउंडेशन के समन्वयक श्री सतीस बहुगुणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री राजमोहन, प्रधान प्रभाकर डोबरियालख् मनमोहन बिष्ट भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रश्मि खत्री वन आरक्षी ने किया। इससे पहले प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा ने ग्राम चांदपुर में मां ज्वाल्पा देवी के मन्दिर मं पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा मां ज्वाल्पा से सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। चांदपुर पँहुचने पर ग्रामवासियों द्वारा महेन्द्र राणा का ढोल दमोउ के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष गौरव बिष्ट, सचिव रविन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष आशीष बिष्ट, ग्राम प्रधान रेखा बिष्ट गजेन्द्र बिष्ट आदि उपस्थित थे।
