पौडी

खैरालिंग महादेव मंदिर में समिति द्वारा 6 और 7 जून के मेले की तैयारी मे बैठक आयोजित की गई

Report- Vikram Patwal  Pauri

आज खैरालिंग महादेव मंदिर में मंदिर समिति द्वारा आगामी 6 और 7 तारीख के मेले के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई
इसमें समिति द्वारा मेले में पहुंचे दुकानदारों को दुकान लगाने के लिए जगह आवंटित की गई और उनसे शुल्क लेकर सुरक्षा की गारंटी भी दी गई
मेले समिति के लोगों को दो दिन के मेले के लिए अलग अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई
मेले समिति की बैठक में कल्जीखाल ब्लॉक के दोनों जिला पंचायत सदस्य भी पहुंचे उनके द्वारा मेले में सहयोग के रूप में सड़क का सुधारीकरण एवं मेला परिसर में वाहनों की पार्कींग के लिए जगह बनाई गई


मेले समिति नें निर्णय लिया गया कि पार्किंग का शुल्क लगेगा जिसमें चार पहियों का 100₹ और दो पहियों का 50₹ शुल्क लगेगा एवं मेला समिति नें लोगों से भी शान्ति व्यवस्था बनाने की अपील की
समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष बलवन्त सिंह, नरेश, सुमन, ग्राम प्रधान मिरचोडा एवं सकनोली, मनीष खुगशाल,जिला पंचायत सदस्य गौरव रावत एवं संजय डबराल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *