हिमाचल एकता मंच ने मंडी ज़िला के मसौली पंचायत में सम्मानित किए कोरोना योद्धा
हिमाचल एकता मंच ने जिला मंडी के मसौली पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि आशा वर्कर युवक मंडल महिला मंडल अन्य संस्था डॉक्टर साथ ही अन्य कोरोना योद्धा को प्रशस्ति पत्र दे कर समानित किया । जिसमें हिमाचल एकता मंच के चैयरमेन मुख्य रूप से उपस्तित रहे साथ ही मंच के प्रदेश प्रवक्ता सुभाष राणा मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सोनी ठाकुर ने अपना पूरा सहयोग दिया । कार्यक्रम में पंचायत की प्रधान अंजना शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की साथ ही सभी कोरोना योद्धाओ प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया । प्रधान ने सभी का धन्यबाद किया जिन्होंने कोरोना काल में अपनी सेवा दी है। गौर है कि हिमाचल एकता मंच पूरे प्रदेश में कोरोना योद्धाओ को पिछली साल से जगह जगह जा कर सम्मानित कर रहा है । चैयरमेन दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि मंच लगातार समानित योद्धाओ को सम्मान देगा ताकि सभी का मनोबल बढ़े । जिन्होंने अपनी सेवा दी है और आज कोरोना पर विजय हासिल की है ।