देहरादुन से मॉं धारी देवी शोभा यात्रा शुरू ओर गीत “धारी की कांलिका” का विमोचन।
नई दिल्ली एन सी आर: देवभूमि उत्तराखण्ड पौडी मे स्थापित मॉं धारी देवी की विशाल शोभा यात्रा को लेकर दिल्ली ओर आस पास के उत्तराखण्डी प्रवासियों के लिए जिज्ञासा बनी हुई है कारण नई पहल नर्ह सोच के संयोजक समाजिक कार्यकर्ता और दिल्ली हाई कोर्ट के अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा द्वारा इसकी रुपरेखा बन रही है और यह अपने आप मे एक बडी पहल है की स्वंय भी दिल्ली मे कोई भी कार्यक्रम हो जिसमे दरमोडा जी की भागेदारी न हो ऐसा हो नही सकता। 13 जनवरी को देहरादून से प्रारंभ हुई मॉं धारी देवी यात्रा हरिद्वार श्रषिकेश मेरठ जहां जहां हमारे उत्तराखण्ड प्रवासी रहते है मे अपनी यात्रा निकालते हुए 18 को विशाल रुप लेकर वैशाली गाजियाबाद पहुचने के बाद वहां से उत्तराखण्ड ढोल दमो कलश और शोभा यात्रा का एक बडा रुप लेकर रामप्रस्थ पर समापन होगी वहां विशाल भंडारा होगा।
कल मॉं धारी देवी यात्रा के शुभारंभ पर “धारी की कांलिका मॉं “ का गाना लोक गायिका मीना राणा की आवाज और संगीत संजय कुमौला द्वारा दिया जिसका विमोचन संजय दरमोडा द्वारा किया गया। इस अवसर पर गायिका मीणा राणा, संगीतकार संजय कमौला नर्ह सोच नई पहल के कर्मठकार्यकर्ता संजय चौहान, मंजू भंदोला, प्रभा विष्ट, के अलावा उमेश रावत, राजपाल, कुलदीप, द्वारिका प्रसाद चमौली, अंकिता चौहान, सोनू वर्मा, और रांक स्टार के निर्देशक दीप चंदा मौजुद रहे।
आप सबु थ्य 18 जनवरी खुण वैशाली मेट्रो स्टेशन म मॉं धारी शोभा यात्रा कु सपरिवार न्युत छन आप लोग शोभा यात्रा मे अपरी भागेदारी देयला आशा छन।
करया धैणा रईयां जुगराज रंईयां