उपडाक घर गैरसैंण में 32 लाख की चोरी की घटना प्रकाश में आई
Report D S Negi, Gaireshen
उपडाक घर गैरसैंण में 32 लाख की चोरी की घटना प्रकाश में आई है। उप डाक पाल हिमांशु नेगी ने बताया कि शनिवार रात को अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा डाक घर के ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया, बताया कि रविबार प्रातः उन्हैं फोन पर किसी ब्यक्ति द्वारा डाक घर के ताले तोड़े जाने की जानकारी मिली।
गैरसैंण थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने इस संबन्ध में बताया कि उप डाकपाल द्वारा रविवार दोपहर डेढ़ बजे मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमे 31 लाख 37 हजार 972 रुपये डाक घर से चोरी की सूचना दी गई है। बताया कि मामला लापरवाही का है, जब कि उपडाक घर की कैश लिमिट मात्र 50 हजार रुपये है ऐसे में बिना सुरक्षा के इतनी बड़ी रकम डाक घर मे कैसे रखी गई समझ से परे है।
क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर व सीओ कर्णप्रयाग विमल प्रसाद द्वारा मामले की विबेचना थानाध्यक्ष गैरसैंण शुभाष जखमोला को सौपी गई है। जिसके लिए 6 टीम बनाई गई है।
प्रकाश में आई है। उप डाक पाल हिमांशु नेगी ने बताया कि शनिवार रात को अज्ञात ब्यक्तियों द्वारा डाक घर के ताले तोड़ कर घटना को अंजाम दिया गया, बताया कि रविबार प्रातः उन्हैं फोन पर किसी ब्यक्ति द्वारा डाक घर के ताले तोड़े जाने की जानकारी मिली।
गैरसैंण थाना प्रभारी सुभाष जखमोला ने इस संबन्ध में बताया कि उप डाकपाल द्वारा रविवार दोपहर डेढ़ बजे मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई, जिसमे 31 लाख 37 हजार 972 रुपये डाक घर से चोरी की सूचना दी गई है। बताया कि मामला लापरवाही का है, जब कि उपडाक घर की कैश लिमिट मात्र 50 हजार रुपये है ऐसे में बिना सुरक्षा के इतनी बड़ी रकम डाक घर मे कैसे रखी गई समझ से परे है।
क्षेत्राधिकारी चमोली धन सिंह तोमर व सीओ कर्णप्रयाग विमल प्रसाद द्वारा मामले की विबेचना थानाध्यक्ष गैरसैंण शुभाष जखमोला को सौपी गई है। जिसके लिए 6 टीम बनाई गई है।