रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी जी को बजट सत्र मे जाते हुए, बेरोजगारों ने रोका,हुई नोक-झोंक
रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी जी को बजट सत्र मे जाते हुए, बेरोजगारों ने रोका,हुई नोक-झोंक
मालसी गैरसैण नीरज कंडारी चमोली उत्तराखण्ड
गैरसैण विधानसभा सत्र के लिए जा रहे रुद्रप्रयाग के माननीय विधायक भरत चौधरी जी को मालसी मे युवा बेरोजगार संगठनो ने रोका,,, ओर विधायक जी से पहाड़ो के युवाओ की आवाज उठाने तथा युवाओ को मुख्यमंत्री जी से वार्ता कराने को लेकर,,तीखी नोंक-झोक हो गई,,, विधायक जी ने कहाँ कि आपकी बात सदन मे रखूगा ,यहॉ आपके पास नही,, कुछ युवाओ ने कहा कि सर आपको हमने चुनकर भेजा है हमारी आवाज पहाड़ के विधायक क्यो नही उठाते,,,,इसी पर विधायक चौधरी जी भड़क गये इर कहा मुझे तुमने नही बनाया ,,बस क्या था युवा भड़क गये,,,विधायक जी के खिलाप नारे लगाने लगे,,,यहॉ तक कह गये कि 2022 मे हम अपनी ताकत दिखाएंगे । इन युवाओ मे चमोली/रुद्रप्रयाग/ पौड़ी जिलो से आये सैकड़ो युवा थे ।