वीर माधो सिंह भंडारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोपेश्वर मे एक दिवसीय सेमिनार
रिपोर्ट लोकेन्द्र रावत
आज शुक्रवार 5 अप्रैल को वीर माधो सिंह भंडारी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोपेश्वर में सिक्योरिंग इंडिया थीम के तहत साइबर सिक्योरिटी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एथिकल हैकिंग के विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर हैदराबाद के सुवेन साइबर सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ वेंकटा सतीश उपस्थित रहे । जिन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्र छात्राओं से मौजूदा समय में साइबर से जुड़े बढ़ते खतरों पर चर्चा की और साइबर सिक्योरिटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषयों को बारीकी से समझाया।
इसके अलावा यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने इस सेमिनार आयोजनकर्ताओं के इस विजन की सराहना की और कहा कि हम भविष्य में इस यूनिवर्सिटी में एक साइबर सिक्योरिटी लैब स्थापित करेंगे।
इस मौके पर मंच का संचालन डॉ दिनेश चंद्र सती ने किया और सेमिनार के आयोजनकर्ता कंपनी कैटटेकी के मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव दीपक भट्ट ने सभी का आभार प्रकट किया।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221