आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति एवम गेंद मेला जनकल्याण समिति की प्रबंध कार्यकारणी की बैठक
आज दिनांक 5-4-2024 को आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति एवम गेंद मेला जनकल्याण समिति की प्रबंध कार्यकारणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें वासंतिक नवरात्र 9 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 के कार्यक्रमो की सफलता हेतु चर्चा हुई।
आदिशक्ति माँ भुवनेश्वरी मंदिर पूजा सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के पावन अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए है, माँ की शोभा यात्रा श्रीमद्द देवीभागवत कथा, दुर्गासप्तशती पाठ, हवन, भजन कीर्तन, इत्यादि उक्त कार्यक्रमों की सफलता हेतु बैठक मे चर्चा की गई।पूजा सेवा समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी जी ने बताया कि पूजा सेवा समिति प्रतिवर्ष भव्यता के साथ नवरात्र पर्व को मनाती है। और यह परंपरा 1757 से चली आ रही है ।
सचिव कैलाश थलेड़ी जी ने बताया कि नवरात्र से पूर्व पूजा सेवा समिति द्वारा मंदिर मे स्वछता अभियान भी चलाया जा रहा है।
इस बैठक मे माँ भुवनेश्वरी मंदिर के मुख्य पुजारी पं0 गणेश प्रसाद सैलवाल, पुजारी आचार्य नागेन्द्र मोहन सैलवाल, गेंदमेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नेगी, सचिव गिरीश नैथानी, सुदर्शन नैथानी, ओमप्रकाश नैथानी, विद्यादत्त नैथानी, अशोक रावत आदि सदस्य मौजूद रहे।
अन्य खबरो के लिए नीचे लिंक पर जाए।
युटयुब चैनलhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg
फेसबुक पेजhttps://www.facebook.com/Voicemountains
व्हाटअपhttps://chat.whatsapp.com/KX9oESnS9NHE5fGoUMwOs
Contact- jagjigyasu@gmail.com 9811943221