Uncategorized

उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता उमा सिसोदिया का पुतला जलाया

Report/vom report/srinagar/uttarakhand

 

श्रीनगर में आज उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता उमा सिसोदिया का पुतला जलाया और चेतावनी देते हुए आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता उमा सिसोदिया को अपनी बात वापस लेने व उत्तराखंड की जनता से माफी मांगने को कहा साथ में यह देवभूमि की जनता है ।इस तरह की अमर्यादित ओछी राजनीति से बाज आने की नसीहत दे डाली । गोला बाजार के चौराहे पर उक्रांद श्रीनगर विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बीस इक्कीस सालों से बारी बारी से उत्तराखंड में लूट खसौट की राजनीति कर रही भाजपा कांग्रेस को उत्तराखंड में बढती मूलभूत जनसमस्याओं व बदहाल स्वास्थ्य, शिक्षा, न्याय, का असली जिम्मेदार ठहराया । इनका कहना है  अब उत्तराखंड का जनमानस जाग चुका है । 2022विधानसभा चुनाव में जनता इन राष्ट्रीय पार्टियों को बाहर का रास्ता दिखाएगी और राज्यनिर्माता उक्रांद की सरकार राज्य में बनाएगी ।

 

 

 

अन्‍य खबरो के लिए हमारे चैनल युटयुब पर जायेhttps://www.youtube.com/channel/UCVCkmiPBWlGDz-Vyi8c2Xlg

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *